जब से जिले में लॉकडाउन हुआ है। तब से कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर कभी सरकार के खिलाफ तो कभी भाजपा व आरएसएस नेताओं के खिलाफ तरह तरह की पोस्ट वायरल कर रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज कर रही है। आरोपियों को पकड़कर जेल भी भेज रही है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया सेल को निर्देश दिए गए हैं कि सोशल मीडिया फेसबुक, यू-ट्यूब, वाट्सएप आदि पर यदि कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता है और दूसरे लोगों को भी गलत सूचना देता है उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाए। मीडिया सेल एक्सपर्ट खालिद ने बताया कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को मजाक समझने वालों पर उनकी नजर है। जल्द ही एक सूची एसएसपी को दी जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई एसएसपी के आदेश पर होगी।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले गिरफ्तार