साहिबाबाद के राजीव कालोनी में रविवार देर रात एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है। साहिबाबाद की राजीव कॉलोनी में रामकृष्ण गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा अमन गुप्ता 22 माल वाहक वाहन चलाता था। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को अमन ने मां से मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए रुपये मांगे। इस पर मां ने रुपये देने से इंकार कर दिया। इस बात पर अमन ने मोबाइल फेंक दिया। उनका आरोप है कि अमन पास में रहने वाली एक युवती के पास चला गया। कुछ देर बाद वहां से आकर ऊपर अपने कमरे में चला गया। रात करीब सवा नौ बजे मां अमन को खाना खाने के लिए बुलाने पहुंची। इस दौरान कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कमरे की लाइट बुझी थी। मां ने काफी देर तक आवाज लगाई और दरवाजा बजाया लेकिन अमन ने कुछ जवाब नहीं दिया। इस पर पड़ोस में रहने वाले उसके दोस्त मोनू को बुलाया। मोनू ने मोबाइल की लाइट जलाकर खिड़की से अंदर देखा तो अमन का शव फंदे से लटका हुआ था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ साहिबाबाद अनिल शाही ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
फंदा लगाकर युवक ने किया सुसाइड