किशोरी के साथ अस्पताल परिसर में छेड़छाड़

नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने रविवार सुबह नगर कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसके पिता अस्पताल में कार्यरत हैं। शनिवार देर शाम पीडि़ता के साथ अस्पताल परिसर में एक युवक ने छेड़छाड़ की। पीडि़ता के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ अभद्रता की और धमकी देकर चला गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक आसिफ अस्पताल में ही कार्यरत है। साथ ही अपने परिवार के साथ अस्पताल परिसर में ही रहता है। पीड़ित ने घर पहुंच कर मामले की परिजनों को जानकारी दी। नगर कोतवाल अरुणा राय ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी युवक आसिफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।