जीडीए कर्मचारी मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन

कोरोना वायरस की महामारी से निपटने में जुटी केंद्र व प्रदेश सरकार को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में कार्यरत सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने एक दिन का वेतन काटकर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करने को कहा है। इस बाबत जीडीए कर्मचारी संगठन ने जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा को पत्र लिखकर मांग की है। जीडीए कर्मचारी संगठन के महामंत्री श्रीचंद सारस्वत ने बताया कि संगठन से जुड़े जीडीए के सभी कर्मियों ने कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का एकमत से निर्णय लिया है। ऐसे में जीडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर एक दिन का वेतन काटकर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने को कहा गया है। संगठन ने शहरवासियों से आपदा की घड़ी में अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए पीएम केयर और मुख्यमंत्री राहत फंड में आर्थिक सहयोग करने की अपील की।