दो गोतस्कर गिरफ्तार, छह गोवंश बरामद

सीएस स्टाफ ने दो गोतस्करों को गिरफ्तार कर छह गोवंश बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गोवंश को गोशाला छोड़ दिया है। गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार नूंह कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीएस स्टाफ के एएसआई बलबीर और सतबीर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की नूंह से पिकअप गाड़ी में गोवंश भरकर राजस्थान के चुहड़पुर में ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही सीएस स्टाफ की टीम नूंह-तावडू रोड के रिपीटर नाके पर पहुंची और नाकाबंदी करते हुए बिना नंबर की एक पिकअप गाड़ी को रुकवाया।


इस दौरान गाड़ी की जांच की तो गाड़ी से छह गोवंश बरामद हुए। पिकअप गाड़ी में सवार दो तस्कर हब्बी उर्फ हबीब पुत्र दीन मोहम्मद गांव चीला तावडू और कासम पुत्र शौकत गांव फिरोजपुर नमक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी कासम के खिलाफ पहले भी गोतस्करी के कई मामले में दर्ज हैं। रविवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।